Kulhad Head Making #kulhad #terracotta #clay #rewa



नमस्कार

मैं रीवा में तीन साल से कुल्हड़ बिजनेस कर रहा हूं और यह चैनल ग्रामीण बिजनेस के बारे में सबको बताना है , कुल्हड़ बिजनेस में जो नॉर्मल काम रहते है उनके बारे में जानकारी देता हूं, यदि आपको नया बिजनेस चालू करना है या पहले से कर रहे है आपको यदि कोई सहायता या जानकारी चाहिए आप मुझसे मदद ले सकते है मुझे बहुत खुशी होगी ।

आप किसी भी वीडियो या शॉर्ट में कमेंट करेंगे तो मैं आपसे संपर्क कर लूंगा और आपको जो जानकारी चाहिए मिल जायेगी ।

यदि आप नया कुल्हड़ बिजनेस चालू करना चाहते है तो आप बहुत सावधानी बरतना मेरे पास रोज ऐसे फोन आते है कि फला मॉल कितने का है मेरे को तो इन में मिला है। मैंने पांच लेक दिए थे मेरा काम नई हुया । आप बांदा भेज दो ।

भाईयो काम चालू करने से पहले दो पांच जगह जाकर देखो उससे पूछो जिसके यहां आपने सेटअप किया हैं उसका नंबर दीजिए मेरे को मिलना है। और जाकर मिलिए फिर ही किसी को अपना पैसा दीजिए नई तो आपका सेटअप दुगुनी कीमत पर पड़ेगा । कई लोगों का इतना पैसा लगवा दिया की पूरी जिंदगी उतना पैसा वसूल ना कर पाएंगे

मिट्टी से सोना बनाने का बिजनेस बोल के ऐसा बेवकूफ बनाया है की लोग हर जगह में लोगों के बिजनेस बंद पड़े है । फिर बहुत से नए लोग फसते जा रहे है ।

मेरा आप सभी को सजेशन की आप लोग पहले खुद फैक्ट्री आकर सारे काम को बारीकी से खुद देखे और समझें क्योंकि हर काम के लिए आप मैकेनिक नई बुला पाओगे इसी में बहुत लोग इस काम में एक्स्ट्रा कॉस्ट बढ़ा लेते है फिर बोलते है की नुकसान हो गया आप किसी भी फैक्ट्री में खुद जाकर दो चार दिन रहो हर काम को बारीकी से समझो फिर ही काम स्टार्ट करने के बारे में सोचो सिर्फ वीडियो देखकर डिसीजन मत लो नई तो नुकसान के अलावा कुछ नई होगा

यदि बहुत अर्जेंट नई है तो कृपया काल करने से पहेज करे व्हाट्स का प्रयोग करें

मिट्टी कला केंद्र
रीवा मध्य प्रदेश
9827799667

source

Leave a Comment